Saturday, July 27, 2024
Homeशिमलाआईजीएमसी में लगी आग, कई जरूरी मशीनें जलीं-लाखों का नुकसान

आईजीएमसी में लगी आग, कई जरूरी मशीनें जलीं-लाखों का नुकसान

हिस्टो पैथोलॉजी लेबोरेटरी में भड़की आग

शिमला। राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC) में बुधवार को आग (Fire) लग गई। यह आग अस्पताल की हिस्टो पैथोलॉजी लेबोरेटरी (Histopathology Laboratory) में लगी थी। इस आग से अस्पताल की कई जरूरी मशीने जलकर राख हो गईं। आग की इस घटना से लाखों के नुकसान का अनुमान है। यह आग केमिकल (Chemical) से लगी बताई जा रही है।
आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग (Fire Brigade Department) को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन इस आग से मशीनों को जलने से नहीं बचाया जा सका।
हालांकि आग लगने से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। अस्पताल के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि आग से कुछ मशीने जल गई हैं, लेकिन इससे मरीजों के जरूरी टेस्ट नहीं रूकेंगे।

Most Popular