Saturday, October 12, 2024
Homeशिमलाशिमला : पंचायत भवन के पास किन्नरों ओर युवकों की लड़ाई का...

शिमला : पंचायत भवन के पास किन्नरों ओर युवकों की लड़ाई का वीडियो वायरल..ये थी लड़ाई की वजह


शिमला : पिछले कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें पुराना बस स्टैंड के करीब पंचायत भवन की सीढ़ियों पर किन्नरों और युवको की लड़ाई हो रही है ।जिसमें पहले एक युवक और एक किन्नर के
बीच मारपीट हो रही है उसके बाद कुछ किन्नर उसी युवक की बीच सडक़ धुनाई कर रहे है । विडियो में यह भी दिखाई दे रहा है की एक किन्नर बीच सडक़ पर नग्नावस्था में है और युवक के साथ मारपीट कर रहा है और गालिया भी दी जा रही है। ये विडियो
रविवार का है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने बस स्टैंड के
समीप पंचायत भवन के पास किन्नरो और स्थानिय युवको में किसी बात को लेकरआपस में विवाद हो गया । पहले विवाद एक सीढिय़ो से शुरू हुआ यहा पर स्थानीय युवक भी बैठे थे और इस दौरान वहा से किन्नर भी जा रहे थे ।
ऐसा लगता है जैसे ये विवाद स्थानीय युवक द्वारा किन्नर को कुछ कहने या छेड़ने पर हुआ है पुलिस के हस्तक्षेप से यह विवाद कुछ शांत हुआ पर
कुछ और किन्नर वंहा आ गए और एक युवक को बीच सडक़ पर घसीट कर उसे लातो और घुंसो से मारा गया । पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद विवाद शांत हुआ और दोनो पक्षो को थाना ले जाकर आपस में समझौता करवाया गया ।

Most Popular