पांवटा साहिब
अभी गर्मी का सीजन शुरू भी नहीं हुआ है की जिला सिरमौर के पांवटा क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी है। पांवटा साहिब में दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी की घटनाओं में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार और डीएसपी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार को पांवटा साहिब के हरिपुर खोल पंचायत के चरणावाला गांव में चार परिवारों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग की भेट चढ़ गई। साथ ही एक व्यक्ति लेखराज के रिहायशी मकान भी जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि दिन में अचानक घर के पास गेहूं के खेत में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग इतनी जल्दी फैल गई कि पास में लेखराज के रिहायशी मकान में भी आग लग गई। जब तक आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हुए तब तक आग काफी फैल गई तथा रिहायशी मकान सहित गेहूं के खेत व आम के बगीचे भी इसके चपेट मे आ गये। इसके साथ नारदा देवी , सुमित्रा देवी, सुमित्रा देवी व तपेंद्र सिंह के गेहूं के खेत व आम के बगीचे में भी आग की चपेट में आने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही शिवपुर पंचायत के खानेवाला गांव में रामकौर के गेंहू के खेत में भी आग लगी है। जिससे दो बीघा खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही डीएसपी वीर बहादुर व नायब तहसीलदार इन्दर कुमार मौके पर पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया साथ की पिडित परिवारों को फोरी राहत राशि दी गई। उधर नायब तहसीलदार इन्दर कुमार ने बताया कि दो अलग – अलग जगह पर आग लगने से नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को राहत राशि दी गई है। साथ ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है।