Friday, March 29, 2024
Homeकुल्लूशिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में...

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज

रेणुका गौतम
कुल्लू: प्रदेश सरकार में शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है। गत वर्ष खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री रहते हुए उन्होंने मनाली से 18 मील तक राफ्टिंग एवं कायाकिंग अभियान में हिस्सा लिया था। इसके चलते उनका नाम प्रदेश के पहले खेल मंत्री के तौर पर इस तरह के साहसिक खेल में भाग लेने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।
बतौर खेल मंत्री रहते हुए उन्होंने पर्वतारोहण संस्थान को भी नई दिशा देने की कोशिश की है। मनाली दुनिया भर में पर्यटन के लिए जाना जाता है। मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर स्थानीय विधायक भी हैं, इसके चलते उन्होंने पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहे हैं। इसके चलते ही उन्होंने उक्त साहसिक खेल में हिस्सा लिया था। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स की तरफ से उनको इस संबंध में सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। प्रदेश की समस्त जनता को पूर्ण विश्वास है कि गोविंद सिंह शिक्षा जगत में भी नए आयाम हासिल करेंगे।

Most Popular