जिला बिलासपुर :-विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी के भाजपा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व विधायक रणधीर शर्मा जी के अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र नैना देवी जी के लिए मुख्य्मंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र को उम्मीद से ज्यादा मिला है जिसका सारा श्रेय नैना देवी की जनता अपने चहेते रणधीर शर्मा और मुख्य्मंत्री जय राम ठाकुर जी को देती है| बैठक मे लिए गए निर्णयों मे श्री नैना देवी जी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चकोह में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानीकोटला, सोहरी और शिकरोहा में वाणिज्य की कक्षाएं आरम्भ करने के साथ आठ पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की गयी |
मंत्रिमंडल के अन्य निरणों में जिला बिलासपुर के स्वारघाट में नया राजकीय डिग्री महाविद्याल खोलने और विभिन्न श्रेणीयों के सोलह पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया और बिलासपुर जिला के त्युणखास और पपलाह में नए पशु औषधालय खोलने के साथ आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की और बैठक में श्री नैना देवी जी के तरसूह, बेहल और जगातखाना में पशु औषधालयों को पशु चिकित्सालयों में स्तरोन्नत करने के साथ ही आवश्यक पदों के सृजन और भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी तहसील में सलोआ, तरवाड़ और तनबोल तीन नए पटवार वृत सृजित करने के साथ-साथ आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की गई |
इस खुशी के मोके पर श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकरणी सदस्य आशु तोश शर्मा,सुरेश शर्मा, सीता राम, नीलम कुमार, विनोद कुमार, संतोष कुमार संजीव चंदेल, सुखदेव, राजेश चौधरी, चंद्र प्रकाश,मंडल अध्यक्ष अपर लेख राम ठाकुर,अध्यक्ष महिला मोर्चा मंडल श्री नैना देवी जी अपर चंपा कुमारी,मीना ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत मेहती, जिला पार्षद वार्ड जुखाला सत्या ठाकुर व आम जन फिर से अपने प्रिय नेता रणधीर शर्मा और मुख्य्मंत्री जय राम ठकुर जी का तहे दिल से ध्न्यवाद करती है!
चंदेल / बिलासपुर