Monday, September 15, 2025
Homeसिरमौरडा. बिन्दल 19 को करेंगे नाहन में 4 पार्कों और एक जन...

डा. बिन्दल 19 को करेंगे नाहन में 4 पार्कों और एक जन सुविधा स्थल का लोर्कापण

नाहन : विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि ऐतिहासिक एवं धरोहर शहर नाहन के सौंदर्यकरण और जनसुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगरजनों और नगर परिषद के पार्षदों के अथक प्रयासों से हमने नाहन शहर में 4 पार्कों, एक पार्किंग स्थल और एक जनसुविधा स्थल का निर्माण/विकास किया हो पाया है। इन कार्यों का सोमवार यानि 19 अक्तूबर को लोकार्पण किया जाएगा। 
डा. बिन्दल ने कहा कि 19 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे राजकीय डिग्री काॅलेज नाहन के जिम और कैंटीन हाॅल की पट्टिका का अनावरण किया जाएगा। प्रातः 10.45 बजे शिमला रोड़ स्थित पार्किंग का उदघाटन और 11.30 बजे गुरू गोविन्द सिंह पार्क का उदघाटन होगा। दोपहर 12.00 बजे लखदाता पीर के नजदीक पार्क का उदघाटन तथा  1.00 बजे माल रोड़ स्थित पार्क, रैन शैल्टर, बैठने योग्य जगह, आदि का लोकार्पण किया जाएगा। इसी प्रकार दोपहर 2.00 बजे हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में पार्क का उदघाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुुझे पूर्ण विश्वास है आप सबका सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार जनहितैषी कार्यों को नवीन उर्जा के साथ करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।        

Most Popular