Tuesday, July 1, 2025
Homeशिमलाकृषि विभाग का उप निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

कृषि विभाग का उप निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

विजिलेंस ने कृषि विभाग के उप निदेशक को एक व्यक्ति से 17 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया उप निदेशक अश्विनी दत्ता राजधानी में तैनात है। उक्त अधिकारी ने लंबित बिलों को क्लीयर करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। दत्ता ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम लेकर अपने दफ्तर में बुलाया था। यहां उन्होंने जैसे ही उपनिदेशक को रिश्वत की रकम दी, तभी विजिलेंस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने दत्ता के घर पर दबिश देकर से एक लाख 18 हजार की नकदी भी बरामद किया है।

Most Popular