शिमला:-उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज जिला के समस्त उपमण्डलाधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से मतदाता सूचियों की विशेष संक्षिप्त पुर्निरीक्षण के संदर्भ में बैठक ली।
उन्होंने समस्त उपमण्डलाधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि जिला में युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया जा सके और मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी दर्ज हो सके। उन्होंने सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों व आई.टी.आई में जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया, ताकि युवा मतदाता मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
उपायुक्त ने जिला के सभी बीएलओ, एनएसएस, एनसीसी स्वयंसेवको व सुपरवाईजरों से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं का पंजीकरण तथा जागरूक करे और स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपना सहयोग दे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चैहान, एस.डी.एम.शहरी मंजीत शर्मा, एस.डी.एम. ग्रामीण बाबू राम शर्मा व निर्वाचन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Trending Now