शिमला ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के टुटू, शोघी व बसंतपुर में सब्जी मंडियों के निर्माण की मांग तेज होने लगी है। हालांकि प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार के वक्त टुटू में सब्जी मंडी निर्माण की योजना भी बनी, मगर योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ सकी है। तीनों जगहों पर सब्जी मंडियों का निर्माण होने से सैंकड़ों किसानों को राहत मिलेगी। शिमला ग्रामीण मंडल भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मंडलाध्यक्ष दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला – किन्नौर एपीएमसी के
अध्यक्ष नरेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष एवं शिमला जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता, टुटू पंचायत समिति की
अध्यक्षा अनुराधा शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हितेंद्र चौहान, चायली पंचायत प्रधान चंद्रकांता व हरीश संदल शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने नरेश शर्मा को ज्ञापन सौंप कर उक्त।तीनों जगहों पर सब्जी मंडियों का निर्माण करवाने की मांग की।
टुटू मजठाई पंचायत की बैठक में भी सब्जी मंडी का मुद्दा उठा। पंचायत प्रधान अधिवक्ता बलराज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में टुटू में सब्जी मंडी निर्माण का मुद्दा उठा। बैठक में विशेष रूप से आमन्त्रित जुनगा वार्ड की जिला परिषद् सदस्या संतोष शर्मा और टुटू विकास खंड की पंचायत समिति अध्यक्षा अनुराधा शर्मा के अतिरिक्त पंचायत के उप.प्रधान केशपा राम कश्यप ,वार्ड सदस्य कमलेश शांडिल , सुनीता कश्यप ,
कमला , अनीता ठाकुर और संजय कुमार उपस्थित रहे । बैठक में पंचायत के।वरिष्ठ नागरिक उत्तम कश्यप ने कृषि उत्पाद मार्केट कमेटी शिमला एवं किन्नौर द्वारा आरंभ किए गए टुटू सब्जी मंडी के निर्माण कार्य का चार
सालों से लंबित पड़े होने तथा नगर निगम शिमला द्वारा पंचायत क्षेत्र के गांव भरयाल में स्थापित कचरा संयंत्र के कुप्रबंधन का मामला उठाते हुए पंचायत के प्रधान, पंचायत समिति अध्यक्षा और जिला परिषद सदस्य से मामला स्थानीय विधायक के माध्यम से उठाया है।


