Saturday, July 12, 2025
Homeकुल्लूआर्थर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल द्वारा एक दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

आर्थर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल द्वारा एक दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

ढालपुर में आयोजित एक दिवसीय भाषण प्रतियोगिता के दौरान पदाधिकारी

रेणुका गौतम, कुल्लू : आर्थर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल के प्रज्ञा प्रसार प्रतिष्ठान कार्यक्रम के तहत कुल्लू के सिनीयर सकैंडरी स्कूल ढालपुर में बच्चों में लेखन प्रतिभा को जागरूक करने तथा साहित्य सृजन की जागरूकता के लिए आर्थर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल द्वारा एक दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें दर्जनों छात्रों ने भाग लिया, प्रतियोगिता को वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग के दो चरणों में किया गया। जिसमें वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर राहुल, द्वितीय स्थान पर अर्पित तथा तृतीय स्थान पर पीयूष रहे। वहीं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान तेजिंद्र , द्वितीय स्थान पर इशांत तथा तृतीय स्थान पर मनोज ठाकुर रहे। 

      इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में स्कूल के प्रधानाचार्य भीम कटोच रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सूरत ठाकुर ने की। साथ ही इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में इंदु भारद्वाज तथा भावना रही। इस के अतिरिक्त इस कार्यक्रम में फिरासत उल्ला खां, हिरालाल, पुनीत पटियाल, स्नेह लता सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जयदेव विद्रोही ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में इस तरह के कार्यकम हिमाचल के विभिन्न स्कूलों में किए जाएंगे। ताकि बच्चों के भीतर साहित्य के प्रति रुचि बन उत्पन्न हो सके और छात्र बौद्धिक विकास के साथ-साथ लेखन में भी अपना हुनर निखार सके।

ढालपुर में आयोजित एक दिवसीय भाषण प्रतियोगिता के दौरान पदाधिकारी

Most Popular