Monday, July 14, 2025
Homeसिरमौरदशमेश रोटी बैंक नाहन ने 40 परिवारों को बांटा नि:शुल्क राशन

दशमेश रोटी बैंक नाहन ने 40 परिवारों को बांटा नि:शुल्क राशन


*पिछले 3 सालों से निरंतर जरूतमंद लोगों के लिए राशन उपलब्ध करवा रहा है रोटी बैंक
नाहन,गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी की कृपा से दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा आज से करीब 3 साल पहले शुरू किया गया दशमेश रोटी बैंक निरंतर समाज सेवा में अग्रसर है। पिछले लम्बे समय से दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद व निर्धन परिवारों को प्रत्येक माह राशन मुहैया करवा रहा है। इसी कड़ी में आज भी दशमेश रोटी बैंक नेऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब में राशन वितरित किया। आज गुरूद्वारा परिसर में दशमेश रोटी बैंक द्वारा 40 निर्धन व जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करवाया गया। जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक स्थापित करने के पिछले एक ही उद्देश्य था कि जरूतमंद व निर्धन परिवारों को भी दो समय का भोजन आसानी से उपलब्ध करवाया जा सके। जिसको लेकर करीब 3 साल पहले यह सेवा शुरू की गई थी। जो आज भी निरंतर चलाई जा रही है। दशमेश रोटी बैंक से विधवा महिलाएं, गंभीर बिमारियों से झुज रहे लोगों समेत निर्धन परिवार जुड़े है। जिन्हें महिनेभर का राशन रोटी बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। जिसमें आटा, चावल, दालें, चिन्नी, नमक, रिफाईंड, तेल आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रोंकेकरीब 40 जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कवाया गया। इसके अलावा जो लोग नाहन तक पहुंचने में असमर्थ है उन्हें उनके घर द्वार पर सोसायटी के सदस्य राशन उपलब्ध करवाते है। कई दिव्यांग परिवार भी रोटी बैंक से जुड़े है जो गुरूद्वारा परिसर राशन लेने आने में असमर्थ है। जिन्हें उनके घर द्वार पर ही राशन उपलब्ध करवाया गया है। इस अवसर पर आज इकबाल सिंह, बॉबी बजवा, देवेंद्र सिंह, गुनीत कौर, सतिंद्र कौर, हरप्रीत कौर पिंकल, दलबीर सिंह, अरविंद्र सिंह, मनिंद्र सिंह, रणधीर सिंह, दलीप सिंह, गोपाल सिंह व जसप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Most Popular