Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूसीपीएस ने अपनी घोषणा को पहनाया अमलीजामा..बागा सराहन से विश्लेउ जोत तक...

सीपीएस ने अपनी घोषणा को पहनाया अमलीजामा..बागा सराहन से विश्लेउ जोत तक बनेगा ब्राइडल पाथ

बागा सराहन : व्यवस्था परिवर्तन का नारा दे चुकी कांग्रेस की सुक्खू सरकार तेज गति से विकासकार्यों को अमलीजामा पहनाने में लगी है। मात्र चार दिन सीपीएस सुंदर ठाकुर की सबसे बड़ी घोषणा धरातल पर उतरती हुई दिखाई दे रही है। अपने पहले दौरे के दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बागा सराहन से विश्लेउ जोत तक ब्राइडल पाथ की घोषणा की है। जिसे धरातल पर उतारने के लिए वन विभाग व स्थानीय पंचायत ने कसरत शुरू कर दी है। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने बीडीसी लज्जा राम कायथ,पंचायत उपप्रधान सालिग राम,स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर,लोचन ठाकुर,राम दयाल,मेहर सिंह व हीरा लाल के साथ ब्राइडल पाथ को लेकर सर्वे शुरू किया। पहले दिन टीम ने गईचढ़ी तक सर्वे किया।

बता दें कि सीपीएस सुंदर ठाकुर ने 13 मई को बागा सराहन दौरे के दौरान जिला कुल्लू के आउटर सराज और इनर सराज को वाया बिश्लेउ जोत से सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ब्राइडल पाथ का निर्माण करने की सबसे बड़ी घोषणा की थी। जिसके लिए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने वन विभाग के कैम्पा योजना के तहत 25 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। कार्य को तुरंत अमलीजामा पहनाने के लिए विभाग ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। पंचायत उपप्रधान सालिग राम ठाकुर व बीडीसी लज्जा राम कायथ ने कहा कि सीपीएस सुंदर ठाकुर की दूरगामी सोच के चलते बागा सराहन से बिश्लेउ होकर बठाहड़ तक सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए नई पहल की शुरुआत की है। इस कार्य को धरातल पर उतारने के लिए उन्होंने सीपीएस सुंदर ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिलाअध्यक्ष कुल्लू बुद्धि सिंह ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की दूरगामी सोच के चलते दोनों क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले अंग्रेजों ने इन दोनों क्षेत्रों को पैदल मार्ग द्वारा जोड़ा गया था। लेकिन पूर्व सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र को जोड़ने के लिए अपने कार्यकाल की सबसे पहली घोषणा की थी लेकिन सरकार की नाकामी के चलते फाइल कागजों में ही दफन हो गई। अब सीएम सुक्खू सरकार की व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने दोनों क्षेत्रों को सड़क मार्ग द्वारा जोड़ने का निर्णय लिया है। जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस सड़क के बनने से सराहन से बिश्लेउ जोत तक इलेक्ट्रिक वाहन से पर्यटक सफर करेंगे जिससे एक तरफ पर्यावरण का बचाव होगा तो दूसरी ओर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को शुद्ध हवा व स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

Most Popular