Friday, November 22, 2024
Homeस्वास्थ्यcovid-19 : प्रदेश में कोरोना के 354 नए मामले; एक हजार एक्टिव,...

covid-19 : प्रदेश में कोरोना के 354 नए मामले; एक हजार एक्टिव, संक्रमण दर छह प्रतिशत

मंडी-कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा केस आए सामने

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 354 नए केस आए हैं, वहीं एक्टिव केस की संख्या एक हजार को पार कर गई है। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर छह प्रतिशत को पार कर गई है। अगर कोविड के मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी होती हैं तो फिर बंदिशें लागू की जा सकती है।

शनिवार को विभाग ने प्रदेश भर में कुल 5249 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से 354 नए मामले आए हैं। सबसे ज्यादा मंडी जिला में 75, बिलासपुर में 37, चंबा में 15, हमीरपुर में 58, कांगड़ा में 67, किन्नौर में दो, कुल्लू में 22, शिमला में 43, सिरमौर में 14, सोलन में 18, ऊना में तीन नए मामले आए हैं। लाहुल-स्पीति जिला में कोई नया मामला नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने खुद पल-पल की अपडेट ले रहे हंै। प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1196 हो चुके हैं। कांगड़ा जिला में 270, मंडी में 248, बिलासपुर में 112, चंबा में 47, हमीरपुर में 141, किन्नौर में 12, कुल्लू में 64, लाहुल-स्पीति में 9, मंडी में 161, सिरमौर में 39, सोलन में 84, ऊना में 09 एक्टिव केस है।

प्रतीकात्मक फोटो

Most Popular