नाहन
सिरमौर जिला में कोरोना की रफ्तार फिर से कुछ बढऩे लगी है। जिला में 24 घंटे के भीतर फिर से कोरोना पॉजिटिव के 24 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में जिला सिरमौर के लिए फिर से सतर्क रहने की आवश्यकता है । जानकारी के मुताबिक जिला में बीते 24 घंटे के भीतर करीब 305लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच को लेकर डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन की कोविड-19 लेब के अलावा जिला के अन्य स्थानों पर रखे गए । इनमें से कुल 24 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। जिला सिरमौर के बडू साहिब स्थित इटरनल विश्व विद्यालय में एक साथ 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आई है , जिसके चलते अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। वही यदि प्रदेश की बात करते है तो प्रदेश में आज 72 की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमे से 16 स्टूडेंट एक निजी विवि के है। राज्य में एक्टिव मरीज 589 हो गए हैं। इसके अलवा अन्य जिलों से भी पॉजिटिव मिले है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला में 20, ऊना 11 , सोलन 11, सिरमौर 24, हमीरपुर दो , मंडी में 3 और शिमला एक नया मामला आया है। कांगड़ा में बौद्ध भिक्षुओं के बाद इंदौरा कालेज में एक साथ 16 विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कालेज में अब अन्य विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए भी सैंपल लिए जाएंगे। उधर, उपायुक्त सिरमौर डाक्टर आरके परुथी ने जिला सिरमौर के लोगों का आह्वान किया कि कोरोना का संक्रमण अभी रुका नहीं है। उपायुक्त डा. आरके परुथी ने जिला सिरमौर के लोगों का आह्वान किया कि वह तमाम धार्मिक स्थलों के साथ-साथ भीड़भा