Thursday, April 25, 2024
HomeCongressसेब बागवानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

सेब बागवानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

शिमला: जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के आह्वान पर प्रदेश के सेब बागवानों की बढ़ती समस्यों को लेकर 16 जुलाई से कांग्रेस धरना प्रदर्शन की शुरुआत करेगी।

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने आज यहां बताया कि 16 जुलाई को सरकार के खिलाफ हलाबोल रोहड़ू स शुरू किया जाएगा।इस हलाबोल की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस महासचिव शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह करेंगे,जबकि इस दौरान रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

अतुल शर्मा ने प्रदेश की जयराम सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर कर सेब बागवानों की उपेक्षा कर रहें है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच हजार करोड़ की सेब आर्थिकी पर आज जो संकट के बादल छाए है वह सब भाजपा सरकार की बागवानों के प्रति नकरात्मक सोच का ही नतीजा है।

अतुल शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सोची समझी रणनीति के तहत सेब बागवानी की कमर तोड़ रही है।उन्होंने कहा कि आज सेब की लागत लगातार बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि खाद से लेकर कीट नाशक व फफूंद नाशक दवाएं भी आज बागवानों को बडी महंगी दरों पर खरीद करनी पड़ रही है।इसी तरह पेकिंग के लिये ट्रे और कार्टन पिछले साल की अपेक्षा इस साल डबल रेट पर बागवानों को खरीदने पड़ रहे है।सरकार की ओर से बागवानों को कोई भी राहत व सहायता प्रदान नही की जा रही है।ऊपर से सरकार ने सेब को जीएसटी के दायरे में लाकर बागवानों की कमर तोड़ने का पूरा प्रयास कर दिया है।

अतुल शर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बागवानों की समस्याओं को जल्द नही सुलझया तो बागवान अपने इस प्रस्तवित हलाबोल आंदोलन को तेज करते हुए पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी।उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल यह आंदोलन शिमला ग्रामीण के सभी ब्लॉकों में चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।

Most Popular