.अग्निपथ योजना का विरोध के बहाने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे कॉंग्रेसी
धर्मशाला: विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि राजनीतिक जमीन खो बैठी कॉंग्रेस अपना उल्लू साधने के लिए युवाओं को गुमराह कर रही है। अग्निपथ योजना के विरोध के बहाने अपने अस्तित्व की लड़ाई कॉंग्रेस लड़ रही है। इसी का नतीजा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन के लिए युवाओं को बुलाया गया औऱ फिर कॉंग्रेस नेताओं ने युवाओं से अपने-अपने पक्ष में नारे लगवाए, जबकि पूरी रैली में युवाओं और उनसे संबंधित मुद्दों पर किसी भी कॉंग्रेस नेता ने बात तक नहीं की।
विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि अग्निपथ योजना के संबंध में कॉंग्रेस युवाओं को गुमराह कर रही है। इसी बहाने बेरोजगार युवाओं को शुक्रवार को धर्मशाला बुलाया गया था, और उसके बाद आधा दर्जन कॉंग्रेस नेताओं ने अपने-अपने पक्ष में नारे लगवाकर कॉंग्रेस में अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस में परिवारवाद के चलते कॉंग्रेस के नेता अपनी ही पार्टी में अब अस्तित्व की जंग लड़ने को मजबूर हैं। फिर कॉंग्रेस में जनता की किसे चिंता होगी। कॉंग्रेस के आधा दर्जन से अधिक नेता सीएम के ख्वाब देखते हैं, लेकिन शायद वह भूल गए हैं कि सीएम बनने के लिए पहले बहुमत में विधायक जितना जरूरी होता है। विधायक ने कहा कि 2022 में पुनः भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से रिपीट होगी। इसके लिए हिमाचल की जनता ने मन बना लिया है। हिमाचल की जनता इस बार रिवाज बदलेगी और भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताकर सरकार को रिपीट करवाएगी।