शिमला : शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित है।उन्होंने कहा है कि विधायक निधि का पूरा पैसा शिमला ग्रामीण की सभी पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर खर्च किया जा रहा है।विकास की जितनी जिम्मेदारी उनकी है उतनी ही क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की भी और सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों की भी है।अगर उन्हें इसमें कही कोई कमी नजर आती है तो वह इस बारे उन तुरंत जानकारी दे सकते है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शिमला ग्रामीण कांग्रेस पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें सहयोग और समर्थन देने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले पंचयात चुनाब में हमे उन लोगों को आगे लाना है जो पार्टी की विचारधारा के साथ साथ विकास के प्रति समर्पित हो। इसके लिये जो भी प्रस्ताव आम सहमति से उनके समक्ष आयेगे उन्हें पूरी तबज्जो दी जायेगी।उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वह लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अबगत करवाये।
इस अबसर पर शिमला ग्रामीण के पर्यवेक्षक सुरेन्द्र रेटका, कांग्रेस सचिव हरि कृष्ण हिमराल, आर के शांडिल.प्रदीप वर्मा,गोपाल शर्मा बीसीसी प्रधान, चंद्रशेखर शर्मा,कुसुम वर्मा.प्रदीप वर्मा बबली,राजेश शर्मा, राजेंद्र ठाकुर,अनीता वर्मा,निर्मला ठाकुर,कमल प्रकाश,एम डी शर्मा,मुकल गुप्ता,शारदा, विनीता वर्मा,जीतराम ठाकुर,लेखराम कौंडल,अरुणा व प्रेम वर्मा,धर्मेंद्र ठाकुर,ने भी अपने अपने विचार रखे।बैठक में ब्लॉक कांग्रेस के सदस्य, महिला कांग्रेस,युबा कांग्रेस के सदस्य, जिला परिषद के सदस्य, पंचयात प्रधान व समितियों के सदस्यों के अतिरिक्त कई अन्य गणमान्य लोग व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।