चंबाचंबा-जोत मार्ग पर डुगली के समीप सोमवार सुबह पहाड़ी दरकने से करीब छह घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। वहीं, रास्ता बंद होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।उधर, जोत मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अमले ने जेसीबी मशीनों के सहयोग से यातायात बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य छेड़ दिया। करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को फिर से यातायात के लिए बहाल किया गया।