Monday, September 15, 2025
HomeचंबाChamba: 800 मीटर गहरी खाई में लुढ़की बलेरो कैंपर ..चार की मौत

Chamba: 800 मीटर गहरी खाई में लुढ़की बलेरो कैंपर ..चार की मौत

चंबा : हिमाचल के चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट हाईवे पर ददमा मोड़ और शुंकु टपरी के बीच हनुमान मंदिर के पास बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में जीप सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। घायलों को भरमौर नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी चालक थे और लाहल स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर वापस भरमौर लौट रहे थे। एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस और पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। कहा कि एक की मौके पर मौत हुई और तीन ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Most Popular