Saturday, August 16, 2025
HomeऊनाATM में सेंधमारी कर लाखों की नकदी उड़ा ले गए लूटेरे

ATM में सेंधमारी कर लाखों की नकदी उड़ा ले गए लूटेरे

 ऊना; पंजाब के साथ सटे जिला ऊना में लूटेरों ने एटीएम पर ही अपना हाथ साफ कर डाला। पंडोगा में अज्ञात लूटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी कर लाखों की नकदी उड़ा ले गए । बीती रात को करीब साढ़े 12 बजे हुई इस वारदात में लुटेरों ने पहले एटीएम मशीन के एक हिस्से को कटर से काट लिया। इसके बाद उसमें रखे कैश को लेकर रफूचक्कर हो गए। 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँच सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में एटीएम से करीब 10 लाख की लूट होने की जानकारी पुलिस को मिली है। एक युवक एटीएम रूम के अंदर घुसा जबकि दूसरे युवक ने बाहर से एटीएम रूम का शटर बंद कर दिया था। 

वहीं, एटीएम रूम के अंदर घुसे युवक ने सबसे पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया। इसके उपरांत लुटेरे एटीएम को कटर से काटने के बाद पैसे निकालकर फरार हो गए। 

एसपी अर्जित सेन ने बताया कि जिला ऊना सहित पंजाब में भी नाकेबंदी कर दी गई थी। एसपी अर्जित सेन ने कहा कि इस मामले को लेकर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Most Popular