Thursday, September 18, 2025
Homeसोलनऑक्सीजन की कालाबाजारी पर बद्दी की कंपनी के संचालक पर केस

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर बद्दी की कंपनी के संचालक पर केस


हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बद्दी पुलिस ने इंडो गैस कंपनी के संचालक के खिलाफ ऑक्सीजन की सप्लाई में सरकार के नियमों के तहत कार्य न करने पर मामला दर्ज किया है।

ऑक्सीजन गैस की सप्लाई पर निगरानी के लिए बनाई कमेटी ने बीबीएन की सभी ऑक्सीजन गैस कंपनियों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंडो गैस कंपनी के रिकॉर्ड में खामियां मिलीं। आरोप है कि यहां से सरकार के आदेशों के मुताबिक सप्लाई नहीं हो रही।

कंपनी संचालक ने अस्पतालों के बजाय अन्य लोगों को सप्लाई कर दी। गैस की कालाबाजारी के चलते कमेटी ने उपायुक्त सोलन केसी चमन को इसकी रिपोर्ट दी। उपायुक्त ने एसपी बद्दी को कंपनी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

इस पर बद्दी पुलिस ने इंडो गैस कंपनी के संचालक गुरदीप चंदेल के खिलाफ एपीडेमिक एक्ट तीन, डीएम एक्ट 51, आईपीसी 188 व 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी रोहित मालपानी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

Most Popular