₹12.75 लाख तक की आय करमुक्त होने से मध्यम वर्ग में खुशी को मिली
रेणुका गौतम, कुल्लू : “यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट हर वर्ग के लिए सौगात से कम नहीं है और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मध्यम वर्ग के लिए यह बजट किसी स्वप्न के पूरा होने से कम नहीं,” यह बात भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित सूद ने केंद्रीय बजट को लेकर अपने विचार प्रकट करते हुए मीडिया के सामने कही।
अपनी संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए राहत लेकर आया है। ₹12 लाख तक की आय को करमुक्त करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है, जिसकी कल्पना तो किसी ने भी नहीं की थी। इस फैसले से पूरे देश का नौकरी पेशे वाला वर्ग झूम उठा है। इसके साथ ही आयकर रिटर्न को 4 साल में एक साथ भरने का फैसला भी करोड़ों लोगों को राहत देने वाला है।उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को ₹3 लाख से ₹5 लाख करने से किसानों को बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी तो वहीं युवाओं को स्टार्टअप के लिए लोन की सीमा को ₹10 करोड़ से ₹20 करोड़ करने से अनेकों नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाइयों को पूरी तरह करमुक्त करने से गंभीर बिमारी से जूझ रहे मरीजों को विशेष राहत मिलेगी। हर जिला में कैंसर सैंटर खोलने का निर्णय भी अभूतपूर्व है।
केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार जन सेवा और हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते हुए बड़े फैसले ले रही है। इसका ही असर है कि देश की जनता लगातार तीसरी बार भाजपा को बहुमत देकर सत्ता में लाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के इस बेहतरीन बजट के लिए दिल से आभार जताती है।