भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन मण्डल द्वारा कण्डाघाट विकास खण्ड के अन्तर्गत चायल के नगाली गांव में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 पौधे रोपित किए गए।
पुरूषोत्तम गुलेरिया ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति के संतुलन के लिए पौधरोपण आवश्यक है तथा हम सभी को इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्र में पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि राज्य खादी बोर्ड रोजगार व स्वरोजगार की दिशा में बेहतरीन कार्य कर रहा है। इसके माध्यम से युवाओं को अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिए पात्रता अनुसार ऋण उपलब्ध करवाने का प्रावधान है।
पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना हम सभी का कर्तव्य है।
राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजयुमो को आगे बढ़ाने व युवा मोर्चा की हर मुहिम में वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि चायल क्षेत्रवासियों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को उचित मंच पर उठाया जाएगा।
इस अवसर पर भाजयुमो के अध्यक्ष रोहित भारद्वाज, भाजपा मण्डल सोलन के कोषाध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, भाजपा नेता राजीव शर्मा, रिंकज गुप्ता, पंकज ठाकुर, इन्द्र सिंह ठाकुर, अरूण मेहता, दिनकर कुमार, अरूण ठाकुर, विशाल बैंस, गौरव साहनी, सुनील शर्मा, वैभव ठाकुर, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, मदन शर्मा, भानु प्रकाश, पूर्व प्रधान मुन्नु राम, प्रधान मान सिंह तथा ओम प्रकाश उपस्थित थे।
Trending Now