शनिवार को डीसी को सौंपा जाएगा ज्ञापन
रेणुका गौतम, कुल्लू : प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा विभिन्न कार्यालयों को बंद करने के लिए अधिसूचनाएं जारी की जा रही है। इसी के चलते प्रदेश में भाजपा विरोध करने की भी तैयारी कर रही है। प्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों को डिनोटिफाई करने के विरोध में अब शनिवार से भाजपा के द्वारा आंदोलन भी शुरू किया जाएगा। कुल्लू में भी भाजपा मंडल द्वारा डीसी आशुतोष गर्ग को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मामले को लेकर विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर दरा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि शनिवार को डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा जाएगा और सरकार को भी चेतावनी दी जाएगी कि अगर उन्होंने इस तरह के जनविरोधी फैसले लेने बंद नहीं किए तो आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में भाजपा सड़कों पर हल्ला बोल करेगी। नरोतम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने पूर्व में खोले 137 दफ्तर को बंद करने के फरमान जारी कर दिया। ये दफ्तर राजस्व और पीडब्लयूडी के हैं, जोंकि 1 अप्रैल 2022 के बाद खोले गए थे। इनमें 3 तहसील, 21 सब तहसीलें, पीडब्ल्यूडी के 30 दफ्तर, 81 पटवार सर्कल शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सराज क्षेत्र के तहत जंजैहली में वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन और मंडी में खोले गए एक सेटलमेंट डिवीजन को भी सरकार ने डिनोटीफाई कर दिया है। पूर्व जयराम सरकार ने बीते कुछ माह में ही कुछ जिलों और विधानसभा क्षेत्र में ही एक साथ कई दफ्तर खोल दिए थे। अब कांग्रेस सरकार ने 3 तहसीलों को डिनोटिफाई कर दिया है जो कि सब तहसीलों से अपग्रेड की गई थीं। इनमें लाहौल स्पीति की उदयपुर, बिलासपुर की भराड़ी और सोलन की कृष्णगढ़ (कुठार) तहसील शामिल हैं।
बीजेपी नेता नरोतम ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन कार्यालय को खोला था और इससे प्रदेश की जनता को भी लाभ मिल रहा था। लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार अब बदले की भावना से काम कर रही है जिसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जा सकता। अगर यही सिलसिला रहा तो भाजपा ऐसे फैसलों का विरोध खुलेआम करेगी।