सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कई विधायक सरकार से परेशान और छोड़ सकते हैं पार्टी
नालागढ़ः नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के चुनाव प्रचार की कमान भाजपा नेता संभाल रहे है। मंगलवार को केएल ठाकुर ने भिफर, कोठी, घट, पोले दा खाला, बणी, बेहली समेत विभिन्न गांव का दौरा किया। केएल ठाकुर ने लोगों को जागरूक करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत करवाते हुए कहा कि विकास सिर्फ भाजपा करवा सकती है और जल्द ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है इसलिए नालागढ़ की सीट भी भाजपा की झोली में डालनी होगी। ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा जगह-जगह बोल रहे है कि जिसकी सरकार उसी का विधायक होना चाहिए लेकिन ये कुछ दिनों की बात रह गई है क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है इसलिए भाजपा का ही विधायक बनाना होगा। केएल ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार के कई विधायक खुद कांग्रेस सरकार से परेशान हो चुके है जो कि पार्टी तक छोड़ने के लिए तैयार बैठे है ऐसे में जल्द ही प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी जिसके बाद नालागढ़ विधानसभा समेत पूरे प्रदेश का रुका हुआ विकास रफ्तार पकड़ेगा। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का विकास करवाने तक के लिए सरकार के पास पैसा नही है। उन्होंने कहा कि पिछली बरसात में हुए नुकसान को आज तक ठीक नही किया गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार कितनी बेबस हो चुकी है। केएल ने कहा कि जिसका सबसे बड़ा उदाहरण दभोटा पुल है जो कि पूरे एक साल बाद भी बंद पड़ा है। सरकार के द्वारा आज तक पुल के मरम्मत के लिए एक रूपये तक जारी नही किया गया।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे लोगः सुखराम
विधायक व नालागढ़ उपचुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से रोजाना भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर लोग भाजपा में शामिल हो रहे है जिससे कांग्रेस पूरी तरह से घबरा चुकी है और झूठे वादों से लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब जनता कांग्रेस की झूठी गारंटियों से अवगत हो चुकी है और आने वाले चुनाव में जवाब देने को तैयार है।
करोड़ों रुपये की राशि की जारीः कश्यप
शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बीते वर्ष हुई आपदा से निपटने के लिए केंद्र ने करोड़ों रूपये सरकार को जारी किए ताकि प्रभावितों की मदद के साथ-साथ उन प्रभावित एरिया को ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा से हिमाचल प्रदेश के विकास का सोचती आई है औऱ सोचती रहेगी। कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार की कई जनकल्य़ाण नीतियों का आज लोग फायदा उठा रहे है।