बिलासपुर : मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से छेड़े गए अभियान एसआई यूनिट को आज तड़के सवेरे एक और बड़ी कामयाबी मिली है। मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने स्वारघाट में लगाए गए नाके के दौरान ली गई एचआरटीसी बस की तलाशी में चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ में उसे चिट्टे के बाकी शहरों तक पहुंचने में कुछ सुराग हाथ लग सकते हैं।
एसपी साक्षी वर्मा ने बताया किआज तेईस जनवरी की सुबह को एसआईयू यूनिट बिलासपुर की टीम में हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा, आरक्षी राजेश ठाकुर व आरक्षी मनीष ठाकुर ने आरटीओ बैरियर स्वारघाट एनएच 205 पर नाका लगाया था। समय 5:15 बजे सुबह नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी की बस नम्बर एचपी 65 4184 रूट दिल्ली से मनाली की सीट नम्बर 39पर बैठे विनोद कुमार पुत्र बीरी सिंह गांव मोरला डा0 ब्रान्ग तह सरकाघाट जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 25 साल के कब्जे से 35.17 ग्राम हैरोइन बरामद की । एनडीपीएस की धारा 21 के अंतर्गत थाना स्वारघाट जिला बिलासपुर में मुकदमा दर्ज किया है ।
मुकदमा का हेड कॉन्स्टेबल अन्वेषण अनिल शर्मा कर रहे हैं।