Friday, July 25, 2025
Homeकुल्लूबिजली महादेव रोपवे आस्था सहित विमानन नियमों के भी खिलाफ: राम सिंह

बिजली महादेव रोपवे आस्था सहित विमानन नियमों के भी खिलाफ: राम सिंह

सांसद कंगना रनौत ने तोड़ा विश्वास : संजू पंडित

बिजली महादेव रोपवे के विरोध में हजारों लोग इकठ्ठा

कहा रोपवे किसी भी हाल में नहीं देंगे बनने

रेणुका गौतम, कुल्लू : बीते दिनों से ज़िला कुल्लू में बिजली महादेव रोकवे का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। जिसे लेकर आए दिन कभी पक्ष में तो, कभी विपक्ष में नेताओं द्वारा अपने विचार रखे जा रहे हैं। तो वही एक बड़ा तबका ऐसा है जो इस रोपवे को देव आस्था से खिलवाड़ बता रहा है। और इस रोपवे के पक्ष में नहीं है। इसी बात को लेकर बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति के आवाहन पर आज जिला मुख्यालय कुल्लू में एक बहुत बड़ी रोष रैली निकाली गई, जिसमें जिला भर के लोग जोरो-शोरों के साथ हजारों की तादाद में शामिल हुए। सभी ने एक ही स्वर में कहा कि वह देव आस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसी भी हाल में यह रोपवे नहीं लगने देंगे।

कहा देव वाणी और आस्था से खिलवाड़ है यह रोप वे

बड़ी तादाद में समर्थक जिसमें पुरुष, महिलाएं यहां तक युवा और बच्चे भी शामिल हुए। सभी ने यही कहा कि विकास के नाम पर जो देव आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वह कतई बर्दाश्त नहीं है। रैली में बीजेपी के दिग्गज नेता महेश्वर सिंह, दानवेंद्र सिंह, अरविंद चंदेल भी शामिल हुए। सभी का बार-बार यही कहना रहा कि महादेव ने गुर के माध्यम से देववाणी में साफ तौर पर कहा है कि क्षेत्र की शांति को भंग न किया जाए, न ही यह रोपवे लगाया जाए।

विमानन नियमों की अवहेलना कर रहा है रोपवे

एचपीएमसी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह ने अपने संबोधन के दौरान एविएशन रूल्स यानी विमानन नियमों की भी दलील देते हुए इस रोपवे को नियमों के खिलाफ़ बताया। उन्होंने कहा कि जहां यह रोपवे लग रहा है, उसके बिल्कुल साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भुंतर है। जो विमानन नियमों की भी सरेआम अवहेलना है। नियम के अनुसार किसी भी हवाई अड्डे के आसपास 10 km के दायरे में कोई भी रोपवे नहीं लगाया जा सकता।

स्थानीय विधायक के प्रति भी रोष

इस रैली के दौरान स्थानीय विधायक के प्रति भी लोगों की नाराज़गी देखने को मिली। उन पर निशाना साधते हुए कहा कि न जाने क्यों विधायक विकास के नाम पर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं है रहे। जबकि विधायक को स्थानीय लोगों द्वारा इसीलिए चुना गया है कि वह उन्हें विश्वास में लेकर ही कोई काम करें।

सासंद कंगना रनौत पर विश्वास तोड़ने का आरोप

तो वहीं इस मौके पर क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के प्रति भी लोगों में खासा रोष देखने को मिला। समिति के सदस्य संजू पंडित ने बैखोफ होकर खुलेआम कहा कि जब गत वर्ष कंगना रनौत क्षेत्र में दौरे के लिए आई थी उसे दौरान घाटी के विभिन्न गांवों में जाकर बिजली महादेव रोपवे के विरोध में लोगों के विचार जाने और पूरा विश्वास दिलाया था कि केंद्र में जाकर वह उनके विचार केंद्र सरकार के सामने रखेंगी और सभी ग्रामीणों की बातों का समर्थन भी किया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज जब वह कंगना रनौत को फोन कर रहे हैं वह फ़ोन ही नहीं उठा रही। जिससे कंगना की लापरवाही साफ़ दिख रही है।

यह विशाल विरोध प्रर्दशन रामशिला से होता हुआ जिला मुख्यालय तक पहुंचा और संबोधन के पश्चात प्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त कुल्लू को ज्ञापन दिया गया। जिसमें साफ तौर पर रोपवे न बनाने की मांग रखी गई है। यह ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल और देश के प्रधानमंत्री के लिए भी सौंपा गया।

Most Popular