Sunday, September 8, 2024
Homeकुल्लूअंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू में भिक्षावृत्ति पर रहेगा पूर्णत: प्रतिबंध...

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू में भिक्षावृत्ति पर रहेगा पूर्णत: प्रतिबंध : सीपीए सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू दशहरा समिति की बैठक में लिए आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय

रेणुका गौतम, कुल्लू : सीपीएस वन, उर्जा, पर्यटन व परिवहन व अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुन्दर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय कमेटी की बैठक अयोजित की गई। इस वर्ष का कुल्लू का दशहरा 24 अक्टूबर से पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसे पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्सव के रुप में मनाया जाएगा।सांस्कृतिक दलों को सैद्धान्तिक रूप से भाग लेंने की मंजूरी दी हैं।

सुन्दर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार प्रस्तुति देने वाले अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दलों में रूस, कजाकिस्तान, इज़राइल, सोमनिया, फीजी, कुवैत, क्यूबा, साऊथ सूडान, घाना, इथोपिया, जाम्बिया पनामा, तजाकिस्तान, ताईवान, मलेशिया आदि देशों के अतिरिक्त भारतीय सांसकृतिक परिषद् और प्रदेश के विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकेंद्र के अतिरिक्त एक मंच प्रदर्शनी मैदान में भी लगाया जाएगा, जहां पर दिन में 2:30 से 5 पांच बजे तक कलाकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उत्सव में आने वाले देवी देवताओं तथा देवलुओं के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी।

उन्होने कहा कि दशहरे में बाहर से आने वाले व्यापारियों की पूर्व जांच के पश्चात पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। मेले के दौरान यहां भिखारियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा साफ़ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा जिसकी जिम्मेवारी नगर परिषद् निभायेगी।इसमें ग्रामीण खेल उत्सव का भी आयेजन किया जाएगा।जिसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताऐं अयोजित की जाएंगी, इसके आयोजन की जिम्मेवारी ज़िला परिषद् तथा खेल विभाग पर रहेगी।

मौहल्ले के दूसरे दिन एक भव्य सांस्कृतिक परेड का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक दलों के अलावा प्रदेश तथा ज़िले के प्रमुख सांस्कृतिकदल भाग लेंगे। मेले मे आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पिरड़ी से हर दस मिनट के अन्तराल पर शटल बस सेवा आरम्भ की जायेगी। पिरड़ी तथा सरवरी में निजी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कानून व्यवस्था, पेयजल, साफ़ सफ़ाई , बिजली, आदि से संबंधित व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए।

बैठक की कार्यवाही का संचालन उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, ज़िला परिषद् अध्यक्ष पंकज परमार, रघुनाथ प्रतिनिधि दानवेंद्र सिंह, कारदार संघ के अध्यक्ष लोत राम, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular