Wednesday, December 11, 2024
Homeकृषिअंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू की स्मारिका में प्रकाशन हेतु लेख...

अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू की स्मारिका में प्रकाशन हेतु लेख आमंत्रित : उपायुक्त

रेणुका गौतम, कुल्लू : उपायुक्त एवं अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा समिति के उपाध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 24 से 30 अक्टूबर 2023 तक एतिहासिक ढालपुर मैदान मे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें कुल्लू जिला की समृद्ध संस्कृति, इतिहास व विकास पर आधारित लेख प्रकाशित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इच्छुक लेखक कुल्लू ज़िला की समृद्ध संस्कृति, इतिहास व ज़िला के विकास पर आधारित लेख 24 सितम्बर तक जिला भाषा अधिकारी कुल्लू के कार्यलय में किसी कार्य दिवस पर स्वयं आकर या डाक द्वारा भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि लेख 4 पेज से बड़ा नहीं होना चाहिए। लेख को स्मारिका में प्रकाशित करने या न करने का निर्णय का अधिकार उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित स्मारिका प्रकाशन समिति का होगा।

Most Popular