रेणुका गौतमकुल्लू : कुल्लू पुलिस ने रविवार देर रात करीब 2:00 बजे रामशिला के पास एक नाबालिग के पास से करीब डेढ़ लाख की चोरी का सामान बरामद किया है।जानकारी के अनुसार रामशिला में गश्त के दौरान पीपी सिटी की पैट्रोलिंग टीम में विनोद कुमार और एचएचजी जीत राम की टीम को एक लड़का संदिग्ध रूप से घूमता हुआ रामशिला के पास मिला। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उनके कैरीबैग से नकदी सहित करीब डेढ़ लाख का सामान बरामद हुआ।जानकारी के अनुसार यह सामान चोरी का था ।एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि नाबालिग के पास से 71880 रुपए की नकदी, 8 स्मार्टफोन, 8 सिम कार्ड, 3 मेमोरी कार्ड, डोंगल और एक बैटरी चार्जर, दो डेटा केबल बरामद हुई है। एसपी के अनुसार जिस नाबालिग से चोरी का सामान बरामद हुआ है उसकी उम्र 13 साल है। जिसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अपने नाबालिग के पास से कुल डेढ़ लाख के चोरी का सामान और नकदी बरामद की है।
Trending Now