शिमला : कोरोना के संकट में हर कोई एक दूसरे की मद्द के लिए आगे आ रहा है। सोमवार को इसी मुहिम में विकास खंड मशोबरा (तहसील शिमला) की ब्योलिया ग्राम पंचायत प्रधान विनति शर्मा अपनी ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर जरूरतमन्द ग्रामवासियों व प्रवासी मज़दूरों को राशन उपलब्ध करवा रही है ताकि लॉकडाउन में ग्रामीणों को खाने-पीने को लेकर कोई परेशानी न हों। इसी मुहिम में एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी भी चावल, आटा, दालें व अन्य जरूरत की खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध करवाकर ग्राम पंचायत के लोगों व प्रवासी मज़दूरों की सहायता के लिए आगे आया है। उन्होंने घर में रहकर लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए ग्रामवासियों और एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के सराहनीय कदम व सहायता के लिए धन्यवाद किया है। इस दौरान एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो॰ डॉ॰ रमेश कुमार चौधरी ने अपने मंगल कामना संदेश में कहा कि इस कोविड-19 के संकट के दौर में लॉकडाउन का अनुपालन कर कोविड-19 के प्रसार को रोकना महत्वपूर्ण है ताकि समस्त मानवजाति इस संकट से जल्द से जल्द बाहर निकल सकें और कहा की इस परीक्षा की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म है। कुलपति चौधरी ने आश्वासन दिलाया की इस संकट की घड़ी में एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी लोगों के साथ है।
Trending Now