Sunday, July 13, 2025
HomeसिरमौरAlert : पौंटा साहिब इन बसों में किया कोरोना पॉजिटिव ने सफर...

Alert : पौंटा साहिब इन बसों में किया कोरोना पॉजिटिव ने सफर ..जिन लोगों ने किया सफ़र करें प्रशासन से संपर्क

प्रतीकात्मक फोटो

पांवटा साहिब : परिवहन विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें उन बसों के बारे में जानकारी दी गई है। जिसमें बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव सफर करते रहे। इन बसों में (HP 17C 7016) शिव ट्रैवेल्स टिम्म्बी-शिलाई-बकरास, HRTC पांवटा to गताधार (यह बस सुबह 11 बजे चलती है), (HP 17c -6666) मिल्ला to नाहन, HP 17c 6750 चौधरी ट्रैवल पांवटा to नाहन बस शामिल हैं। बता दें कि सोमवार को सामने आए पिछली रिपोर्ट में 9 नए मामले शामिल थे। इनमें बकरास शिलाई का 39 वर्षीय पुरुष, क्यारी गुंडाह शिलाई का 38 वर्षीय पुरुष है। जिन्होंने दो से तीन दिनों में बसों में सफर किया है।

सोमवार को जिला सिरमौर में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। जिनमें 18 पॉजिटिव परसों के बचे हुए सैंपल में से और 9 कल के सैंपल में से शामिल थे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने बताया कि उक्त बसों के ड्राइवर, कंडक्टरों को शीघ्र टेस्ट करवाने के निर्देश दिए गए हैं। बसों को खड़ा किया गया है व लोगों से अपील की गई है कि जिसने इन बसों में सफर किया है। वह खुद सामने आ कर टेस्ट करवाये।

Most Popular