Sunday, September 8, 2024
Homeकृषिकृषि अधिकारी किसानों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं : उपायुक्त राहुल कुमार

कृषि अधिकारी किसानों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं : उपायुक्त राहुल कुमार

लाहौल स्पीति में नगदी फसलों की बिजाई का कार्य आरंभ

रेणुका गौतम, केलांग : “कृषि अधिकारी खंड स्तर पर किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उर्वरक, कृषि रक्षा रसायनों, कृषि यंत्रों आदि की उपलब्धता किसी भी सूरत में बनाए रखें। ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े,” यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने केलांग में दिए। वह यहां कृषि विभाग के फील्ड अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में इन दिनों नगदी फसलों की बिजाई का कार्य आरंभ हो चुका है और किसान व बागवान अपने कृषि कार्यों में जुटे हुए हैं। लिहाजा विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का खेती किसानी से जुड़े लोगों को उपलब्धता बनाए रखें, विशेषकर गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। चूंकि जिला के लोगों की मुख्य आर्थिकी का आधार ही कृषि आधारित नगदी फसलें एवं बागवानी ही है, उन्हें जरूरी जानकारियां भी समय-समय पर देते रहें। जिला कृषि अधिकारी गगनदीप सैनी ने उपायुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि फील्ड अधिकारियों द्वारा किसानों को समय-समय पर कृषि से जुड़ी सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जा रही है और किसानों को शिविरों के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है और जागरूक भी किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, वह विभागीय फील्ड अधिकारी भी मौजूद रहे।

Most Popular