रेणुका गौतम
कुल्लू : कोरोना महामारी के दौरान अप्पर सुल्तानपुर के रहने वाले मर्चेंट नेवी आॅफिसर आदित्य गौतम, जो कोरोना संकट के चलते सिंगापुर से लौटे हैं । आजकल अपने समाज के प्रति सेवा भाव के चलते सभी की आंखों का तारा बने हुए है । दरअसल आदित्य गौतम क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद से रोज़ाना ही जनसेवा हेतु कुछ न कुछ करते ही रहते हैं । बात करें आजकल की तो वह हर रोज शहर और इसके साथ लगते क्षेत्रों में मास्क बांटते हुए लोगों में महामारी से बचने के लिए जागरूकता फैलाने का काम कर पूरे जोश के साथ रहे हैं । साथ ही जरूरतमंद लोगों को राशन भी बांट रहें हैं । आदित्य गौतम के इसी जन-सेवा भाव को देखते हुए हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें पार्टी का जिला प्रवक्ता भी बनाया गया है । इस बावत गौतम का कहना है कि वह भाजपा का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्हें इस जिम्मेदारी निभाने योग्य समझा गया । तो साथ ही यह भी कहा कि उनका मकसद पहले भी समाज सेवा रहा है और भविष्य में भी यही मकसद रहेगा । पार्टी से जुड़कर भी वह अधिक से अधिक आम जन-मानस की सहायता करना चाहते हैं ।