Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू में पैराग्लाइडर दुर्घटना में पर्यटक की मौत

कुल्लू में पैराग्लाइडर दुर्घटना में पर्यटक की मौत

पैराग्लाइडिंग दुर्घटना का शिकार पर्यटक

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला की ऊझी घाटी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत देवगढ़ के पास भाटग्रां में शनिवार शाम के समय एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है।  जिसमें पैराग्लाइडर में सवार महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले पर्यटक की मौत और पैराग्लाइडर का पायलट घायल हुआ है। घायल का कुल्लू के क्षेत्र अस्पताल ढालपुर में इलाज किया जा रहा है।

      जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला सूरज शाह निवासी सिरवल खंडाला पैराग्लाइडिंग करने के लिए पहुंचा था। जब पैराग्लाइडर हवा में उड़ान भर रहा था तो उसी दौरान पैराग्लाइडर की बेल्ट खुल जाने से सवार पर्यटक अचानक से नीचे गिर गया।  हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा पर्यटक व पायलट को गंभीर अवस्था में कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया। वहीं पायलट का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। 

      सूचना मिलने पर कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने पर्यटक के शव को कब्जे में ले लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार को पर्यटक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और पर्यटक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। कुल्लू पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

पैराग्लाइडिंग दुर्घटना का शिकार पर्यटक

Most Popular