बिलासपुर : बिलासपुर शहर के साथ लगते बामटा चौक के समीप एक निजी वोल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। अचानक बिलासपुर के समीप पहुंचते ही बस तीखे मोड़ पर पलट गई।
बस में 40 लोग सवार थे, जिनमे 15 लोगो को गंभीर चोटे आई हुई है। घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है। उधर, सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।