शिमला: उपमंडलाधिकारी ग्रामीण बीआर शर्मा की अध्यक्षता में आज विकासखंड मशोबरा, टूटू और बसंतपुर की सभी पंचायत प्रधानों तथा पंचायत सचिवों के साथ कोविड टीकाकरण तथा टेस्टिंग बढ़ाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया।
बैठक में सभी प्रधानों व पंचायत सचिवों को कोविड़ से संबंधित सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया।
उन्होंने बताया कि कोविड 19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज तथा टेस्टिंग बढ़ाने से ही हम कोविड-19 से अपना तथा अपने समाज का बचाव कर सकते है।
उन्होंने इस संबंध मे सभी पंचायत प्रधानों की जिम्मेदारियां तय करते हुए बताया गया कि वह उन सभी लोगों की सूची बनाएं जिनको दूसरी डोज लगनी बाकी है तथा जिनके 84 दिन पूरे हो चुके हैं साथ ही उनको जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाना भी सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त सभी पंचायत प्रधानों को यह भी निर्देश दिए कि वह अपनी पंचायत के अंदर भीड़ भाड़ वाली जगहों पर रेंडम सेंपलिंग बढ़ाएं ताकि समय रहते संक्रमण का पता लगाया जा सके और कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके।
बैठक में सभी पंचायत प्रधान और सचिवों को वन अधिकार अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि दी गई प्रक्रिया के अंतर्गत सभी मोहल्लों में वन अधिकारों के सेटलमेंट की प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण की जाए ताकि वन भूमि पर विकास कार्यों के संबंध में यदि नो क्लेम सर्टिफिकेट अथवा नॉन अवेलेबिलिटी ऑफ नॉन फॉरेस्ट लैंड सर्टिफिकेट आदि जारी करने में किसी प्रकार की देरी न हो।
उन्होंने कहा कि लोगों को पंचायत कार्यालयों में जन्म मृत्यु पंजीकरण तथा विवाह पंजीकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इस संबंध में जन्म व मृत्यु पंजीकरण अधिनियम तथा विवाह पंजीकरण अधिनियम के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में खंड विकास अधिकारी मशोबरा, टूटू तथा खंड चिकित्सा अधिकारी मशोबरा और सुन्नी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।