Wednesday, October 15, 2025
Homeshimlaशिमला के गावं भलोह, घनाहट्टी में 19 वर्षीय युवक ने पेड़ से...

शिमला के गावं भलोह, घनाहट्टी में 19 वर्षीय युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर दी अपनी जान

शिमला:-थाना बालूगंज के तहत पड़ने वाले गांव भलोह, घनाहट्टी में एक 19 वर्षीय युवक ने पेड़ के साथ फँदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान नेपाली टिका राम चंदा पुत्र ज्ञानचंद चंदा उम्र 19 साल के रूप में हुई है। जो स्थानीय निवासी संतराम के पास मजदूरी का काम करता था। पुलिस धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर अगामी कार्यवाही अमल में ला रही है।

Most Popular