Friday, March 14, 2025
HomeUncategorizedकुल्लू जिला में टैली मेडिसिन सेवा आरंभ: डाॅ. सुशील

कुल्लू जिला में टैली मेडिसिन सेवा आरंभ: डाॅ. सुशील

रेणुका गौतम
कुल्लू
: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र ने बताया कि कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में टैली मडिसिन सेवा आरंभ कर दी गई है। इस सेवा के आंरभ होने से हृदय व लीवर संबंधी रोगियों तथा जिन रोगियों का फाॅलो-अप आईजीएमसी शिमला में होना है, उन रोगियों को सीकर में ही विशेषज्ञ सेवाएं प्राप्त होंगी। इसके लिए रोगी को अपने नजदीकी स्वास्थ्य उप-केन्द्र में जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक को अपने रोग के बारे में बताना होगा। इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संबंधित स्वास्थ्य उप-केन्द्र के चिकित्सक से सम्पर्क करेंगे। यदि रोगी का उपचार स्वास्थ्य उप-केन्द्र स्तर पर संभव होगा तो चिकित्सा अधिकारी दवाईयों की सूची सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को देंगे, अन्यथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी आईजीएमसी शिमला में संबंधित चिकित्सक के परामर्श के उपरांत फाॅलो-अप लेकर घर बैठे रोगी की स्वास्थ्य समस्या का समाधान करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से रोगी को कतारों में खड़े होकर अपने उपचार के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती। साथ ही इससे देशभर में कोविड-19 के संकट के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के मानदण्डों की भी पालना सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि जो रोगी अपना उपचार आईजीएमसी शिमला से करवा रहे हैं, उनके लिए भी घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
कुल्लू जिला के जिन स्वास्थ्य उप-केन्द्रों में टैली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, उनमें हैल्थ एण्ड वैलनेसे सेंटर फोजल, सोआयल, हलाण-दो, बड़ाग्राम, कराल, बिचग्रां, शुरू, नलाच, ब्यासर, नेरी, कोआयल, रालू, डीम, रीमू, सिनवी, शानी, बालथा, दोगरी, भलयानी, सियाह, ठेला, हुरला, सचानी, भूलंग, पपीरड़ी, जिभी, मंगलोर, कोटला तथा लारजी शामिल हैं।
इसी प्रकार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्राण, रायसन, नग्गर, पल्चान, जगतसुख, भूट्टी, गड़सा, भुुंतर, नियूल, मनिकर्ण, गुशाणी, अरसु, जांओ, नित्थर, कोठी, कुंगश, लुहरी तथा शेआड़ शामिल हैं जिनके माध्यम से टैली मेडिसिन की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
डाॅ. सुशील ने जिला के लोगों से अपील की है कि कोरोना के संकट के चलते क्षेत्रीय अस्पताल में अनावश्यक न आएं, बल्कि टैली मेडिसिन सुविधा के माध्यम से समीपवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र से अपना उपचार करवा सकते हैं।

Most Popular