Friday, July 11, 2025
Homeकुल्लूसहकारी सभाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सहकारी संघ द्वारा कार्यशाला आयोजित

सहकारी सभाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सहकारी संघ द्वारा कार्यशाला आयोजित

रेणुका गौतम

कुल्लू : कुल्लू जिला सहकारी संघ द्वारा सहकार भवन सरवरी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सहकारी संस्थाओं को और बेहतर एवं सशक्त बनाना रहा। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अंतर्गत राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केन्द्र नई दिल्ली द्वारा कार्यशाला को वितीय प्रदान की गई। इस कार्यशाला में बंजार , कुल्लू , नग्गर विकास खण्डो की कृषि सेवा सहकारी सभाएं, बुनकर, श्रम, निर्माण, ऋण, बचत सहकारी सभा में जिला भर के लगभग 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन अमर पाल सिंह ने सहकारी सभा के प्रतिनिधियों को सभा के कार्य को बढ़ाने, आत्म निर्भर बनाने, इन्कम टैक्स और जीएसटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही कुल्लू जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ठाकुर ने कहा कि सहकारी सभाओं को आत्म निर्भर बनाने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और आर्थिक प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी। कुल्लू जिला सहकारी संघ की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान चंडीगढ़ से आये प्राध्यापक सदस्यों ने कार्यशाला में शामिल जिला भर के प्रतिनधियों को आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए।

Most Popular