Monday, September 15, 2025
Homeमंडीगायिका ममता भारद्वाज का चैलचौक पहुंचने पर बैंडबाजे संग जोरदार स्वागत

गायिका ममता भारद्वाज का चैलचौक पहुंचने पर बैंडबाजे संग जोरदार स्वागत

मृगेंद्र पाल

हिमाचल की उभरती गायिका ममता भारद्वाज का चैलचौक में स्वागत करते क्षेत्रवासी

गोहर : हिमाचल प्रदेश की उभरती गायिका ममता भारद्वाज आज मुंबई से अपने शहर चैलचौक पहुंची। चैलचौक में उसके स्वजनों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों व स्कूली छात्रों ने बैंडबाजों के साथ भव्य स्वागत किया। ममता सबसे पहले अपने संगीत गुरू गुलाब सिंह गुलेरिया के घर गणेश चौक पहुंची, जहां उसने अपने गुरू का आशीर्वाद लिया। उसके बाद चैलचौक के बाजार पहुंची जहां क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर उसका स्वागत किया और जी टीवी के रिएलिटी शो की सफलता की कामना की। ममता के साथ उसके पति विपिन जैन साथ थे।

बता दें ममता जीटीवी पंजाबी के नए रिएलिटी शो में धमाकेदार एंट्री करते हुए हिमाचल का नाम रोशन किया है। ममता लगातार इस शो में अपनी खास जगह बनाये हुए है और विख्यात पंजाबी गायिका सोनू कक्कड़ की टीम में शामिल है। ममता ने अपनी कड़ी मेहनत से आज ये मुकाम हासिल किया है। ममता मुंबई में शो की रिहसल में जुटी है, शो में मौजूद जजों की वह पहली पसंद बन हुई हैं। शो में टॉप 14 में अपना स्थान सुनिश्चित करने के बाद अगले पायदान की तैयारियों में जुट गई है। ममता भारद्वाज ने भव्य स्वागत के साथ उसे आगे बढ़ने के लिए स्वजनों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। ममता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों और स्वजनों को देते हुए कहा कि गुरूजनों ने उसे संगीत की कला सिखाई साथ ही परिजनों ने आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया।

जी टीवी के रिएलिटी शो के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए ममता ने कहा कि आयोजकों का उसे आपार स्नेह मिल रहा है। निश्चित ही हिमाचल प्रदेश के लोगों का सहयोग और आशीर्वाद से अपने लक्ष्य को अवश्य पार करूंगी।

Most Popular