Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूबंजार में 11 किलो 876 ग्राम चरस सहित वयक्ति गिरफ्तार, अरोपित एक...

बंजार में 11 किलो 876 ग्राम चरस सहित वयक्ति गिरफ्तार, अरोपित एक मंदिर में है पुजारी

रेणुका गौतम
जिला कुल्लू के बंजार में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से पुलिस ने 11 किलो 876 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बंजार में चरस की बड़ी खेप कुल्लू जिला से बाहर ले जाई जा रही है। इसी आधार पर बंजार पुलिस के हेड कांस्‍टेबल जगदीश और अनुपम ने नाकाबंदी की। इसी दौरान वहां से एक व्यक्ति गुजर रहा था, जो पुलिस को देखकर घबरा गया।

शक के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 11 किलो 876 ग्राम चरस बरामद की। व्यक्ति की पहचान भेवा राम निवासी वियोगी देउठा बंजार के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया जिलेभर में चरस तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। साथ ही पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि चरस की खेप कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। व्यक्ति किसी मंदिर में पुजारी का कार्य करता है।

Most Popular