Wednesday, December 18, 2024
Homeशिमलाजीतें सरकार से 5000 रुपये इनाम ..डिजाईन करें लोगों और दे आकर्षक...

जीतें सरकार से 5000 रुपये इनाम ..डिजाईन करें लोगों और दे आकर्षक नाम

हिमाचल सरकार द्वारा राज्य में शुरू की गई ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100’’ का नाम और आकर्षक बनाने तथा ‘‘LOGO’’ डिजाइन करने के संबंध में सरकार ने आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। प्रतिभागियों को हेल्पलाइन का आकर्षक नाम और डिजाइन किया गया ‘‘लोगो’’ माईगव पोर्टल की वेबसाइट https://himachal.mygov.in/  पर भेजने होंगे। इसकी अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2020 निर्धारित की गई है।

विशेष है कि दोनों प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा पांच-पांच हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपना स्थायी पता तथा मोबाइल नंबर भी माईगव पोर्टल पर भेजना होगा। इसके अतिरिक्त ‘‘लोगो’’ डिजाइन करने वाले प्रतिभागी को डिजाइन किए गए ‘‘लोगो’’ की सीडीआर फाइल संभाल कर रखनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रतियोगिता जीतने पर प्रतिभागी को सीडीआर फाइल सरकार को प्रदान करनी होगी।

Most Popular