Friday, November 22, 2024
Homeशिमलायुवा कांग्रेस ने जूता पॉलिश और पकोड़े बेच दर्ज किया बेरोजगारी के...

युवा कांग्रेस ने जूता पॉलिश और पकोड़े बेच दर्ज किया बेरोजगारी के खिलाफ सरकार के विरुद्ध अपना विरोध

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिफ्ट पार्किंग के समीप कार्ट रोड पर सांकेतिक तौर पर जूते पॉलिश किए और पकौड़े बेच कर देश में बेरोजगारी की समस्या के मुद्दे को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस ने शिमला में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मनीष ठाकुर ने कहा पिछले पांच सालों में देश में बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा पांच सालों में पांच करोड़ से ज्यादा युवाओं का रोजगार छिना है।

इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। इससे पहले प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाकर जनता को भावनात्मक मुद्दों की ओर धकेल रही है। देश को इस वक्त सीएए और एनआरसी की जरूरत नहीं है। जरूरत एनआरयू यानी राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की है। इस रजिस्टर के जरिए पता लग सकेगा कि देश में वास्तव में कितने बेरोजगार हैं।

बेरोजगारी रजिस्टर की मांग के लिए टॉल फ्री नंबर जारी

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा एनआरयू यानी राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग को लेकर पार्टी ने टॉल फ्री नंबर  8151994411 जारी किया है। एक सप्ताह तक यह अभियान चलेगा। इसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों से अपील करेंगे कि बेरोजगारी रजिस्टर की मांग को लेकर इस नंबर पर वह मिस्ड कॉल करें। हिमाचल से कितने लोग बेरोजगारी रजिस्टर का समर्थन करते हैं। इसका पूरा आंकड़ा केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

Most Popular