मृगेंद्र पाल
गोहर : बर्फबारी के बाद सराज क्षेत्र के हालात सामान्य नहीं है। सड़कें बंद होने लोगों को स्वस्थ्य सुविधा लेने हेतू भारी बर्फबारी के बीच कई किलोमीटर पैदल चलकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। शुक्रवार को ऐसी ही घटना सामने आई जब सराज के थाच गांव में 15 वर्षिय युवक को पैरालाइज का अटैक पड़ गया, परिजनों को फौरी तौर पर स्वास्थ्य सुविधा लेने हेतू थाच से लंबाथाच तक युवक को पीठ पर उठाकर लाना पड़ा।
लंबाथाच से उक्त युवक को वाहन के द्वारा अस्पताल ले जाना पड़ा। गौर हो कि बर्फबारी के दौरान सराज की अधिकांष संपर्क सड़कें अवरूध है। तीन दिन बीत जाने के बाद मुख्य सड़कों के अलावा संपर्क सड़कों को खोलने के लिए प्रशासन ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चियूणी निवासी अधिवक्ता हेमसिंह ठाकुर ने सरकार आर प्रषासन से मांग की है कि सराज में ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए। बर्फबारी के बाद सराज के ग्रामीण इलाकों में हालात संतोषजनक नहीं है। इसलिए किसी भी प्रकार की अपूर्व घटना के मध्यनजर सड़कों को तुरेत प्रभाव से खोला जाना चाहीए।