सेल्फी ने शिमला में बचाई पंजाब के पर्यटकों की जान
पंजाब के पर्यटकों की जान शिमला में सेल्फी लेने के चक्कर मे बच गईं। हुआ यु की पंजाब से शिमला कार नम्बर पीबी 7263 में सवार पर्यटक सिसल होटल के पास बर्फ में सेल्फी लेने के लिए कार से उतर गए। जैसे ही वह सेल्फी ले रहे थे उतने में उनकी कार के ऊपर एक पेड़ गिर गया,अगर कोई भी उस दौरान कार में होता तो जान चली जाती। कहते है न कि जाको राखे साइया मार सके न कोई।