Wednesday, May 28, 2025
Homeशिमलाकोटखाई के 3 युवक शिमला में चिट्टे के साथ गिरफ्तार

कोटखाई के 3 युवक शिमला में चिट्टे के साथ गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

शिमला की बालूगंज पुलिस ने कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर उपनगर शोघी में लगाए गए नाके के दौरान कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी कोटखाई के रहने वाले हैं और पेशे से बागवान हैं। इनके कब्जे से 99 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
पुलिस ने गुरूवार की रात को पंचकुला से शिमला की तरफ आ रही बोलेरो कार (एचपी63ए-5415) में तीन युवक सफर कर रहे थे। नाकेबंदी के दौरान इनकी तलाशी ली गई, तो 99 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। आरोपियों में साहिल राज्टा, प्रज्वल जनार्था,व अक्षय चौहान शामिल हैं।

Most Popular