देश का पहला योगा आर्टिस्ट बना 16 साल का हर्ष
शिमला : कहते है न कि अगर हौंसलों की उड़ान
भरनी हो तो पंखों की जरूरत नहीं होती, बल्कि आप में कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए। आपकी मेहनत आपकों बुलंदियों तक जरूर पहुंचा सकती है।
ऐसे ही हौंसलों की उड़ान भरी ठियोग शटैया पंचायत के योगा ब्वॉय हर्ष ने,जिसने महज 16 साल की छोटी सी उम्र में ही योगा ब्वॉय के नाम पर दुनिया मेंअपनी पहचान बना दी। मेहनत के दम पर 16 साल का हर्ष देश का पहला योगाआर्टिस्ट बन गया जिसे व्रोल्ड रिकॉर्ड के द्वारा एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी टेलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। योगा ब्वॉय हर्ष ने गिनीज व्रोल्ड
रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है।
हर्ष का यह दूसरा व्रोल्ड रिकॉर्ड अवार्ड है। योगा ब्वॉय हर्ष इससे पहले भी 4 बार नेशनल और 6 बार स्टेट लेवल मुकाबलों में जा चुके है और एक बार
नेशनल में एमडीएच मसाले के ओनर से सम्मानित हो चुके है। वहीं टीवी रियल्टी शो किसमें कितना है दम के ग्रैंड फाइनल के फर्स्ट रनर उप का खिताब अपने
नाम कर चुके है और इंडिया और हिमाचल गोट टैलेंट फेम रहे चुके है। हर्ष हिमाचल का नाम पिछले 6 सालों से देश भर में चमका रहे है। हर्ष को बीते नवंबर महीने में राज्यपाल द्वारा भारत योगा से भी सम्मानित किया जा चुका है। बता दे कि पूरे देश में अभी तक योगा में यह अवार्ड सिर्फ दो ही बच्चों को मिला है। इसमें दूसरे नंबर में तमिलनाडु से एक छोटी सी बच्ची है।