जिला सिरमौर के मरयोग क्षेत्र में बरातियों की बस करीब 100 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई है। बस बारात लेकर जुन्गा से नारग रोड पर जा रही थी। हादसा सोलन और सिरमौर सीमा पर मरयोग में हुआ है। बताया जा रहा है हैप्पी सर्विस की बस आमतौर पर सोलन-जुंगा मार्ग पर चलती है। यह बस आज बरात लेकर नारग क्षेत्र की ओर आ रही थी। बताया जा रहा है जब बस अनियंत्रित होकर खाई में लुढकी तो कुछ समय के लिए वह पेड़ में फंस गई, जिससे बरातियों को उतरने का समय मिल गया और
करीब चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सवारियों के उतरने के बाद बस पेड़ से छूटकर गहरी खाई में जा गिरी।
घायलों की सूची
राजेश कुमार पुत्र रूपराम गांव सुआरवली तहसील कसौली जिला सोलन, जगत राम गांव द्रुबल तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी, अमर सिंह गांव पंचावट तहसील कोटखाई जिला शिमला, राहुल गांव शाशली कोट तहसील जुंगा जिला शिमला, लाजम सिंह गांव धारोधार पोस्ट ऑफिस कोटला तहसील सोलन, अजय गांव सैंगन जुंगा तहसील जुंगा जिला शिमला, आकाश गांव कोट तहसील जुंगा, पूर्ण गांव क्यारी जिला सोलन, गौरव गांव जुंगा शिमला, राजेश गांव लोहा क्यारी पोस्ट ऑफिस तहसील जुंंगा शिमला, मदनलाल गांव कछेद रोड़ी जिला शिमला, रमेश चंद्र गांव रतनपुर तहसील शिमला, इंद्र लाल गांव नाल क्यारटू जिला शिमला, ओम प्रकाश गांव ढलयाणा जिला शिमला, विशाल गांव कोट जिला शिमला, विनोद भाटिया गांव जुंगा जिला शिमला, संजय गांव हिमरी तहसील कोटखाई, मुन्नालाल गांव हिमरी तहसील कोटखाई, मेहुल गांव हिमरी तहसील कोटखाई, जयपाल, सुंदरलाल, प्रीतम सिंह, संजीव कुमार गांव जुंगा जिला शिमला बस ड्राइवर, लोकेंद्र पुत्र जोगिंदर सिंह गांव डाकखाना जुंगा बस कंडक्टर शामिल है।