Saturday, December 28, 2024
Homeलाइफस्टाइलOppo Reno 2 सीरीज़ और Oppo A9 2020 की खरीद पर 4...

Oppo Reno 2 सीरीज़ और Oppo A9 2020 की खरीद पर 4 स्क्रीन गार्ड और 4 बैक कवर मिल रहे हैं बिल्कुल फ्री

OPPO ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में हर बजट के स्मार्टफोन उतार रखे हैं। पिछले दिनों कंपनी ने भारत में RENO 2 सीरीज़ पेश की थी, जिसके तहत Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F लॉन्च हुए थे। ये तीनों ही स्मार्टफोन भारतीय यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए हैं। रेनो सीरीज़ के ये स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को OPPO की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है। OPPO ने घोषणा की है कि RENO 2 सीरीज़ के किसी स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी की ओर से 4 स्क्रीन गार्ड और 4 बैक कवर मुफ्त दिए जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं रेनो 2 सीरीज़ के अलावा यदि OPPO A9 2020 स्मार्टफोंस खरीदे जाते हैं, तो भी यूजर्स को यह फायदा बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा।

OPPO के इस शानदार ऑफर का लाभ Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F के साथ ही Oppo A9 2020 स्मार्टफोन पर मिलेगा। ऑफर की बात करें तो यह उन ग्राहकों पर ही लागू होगा जो कल यानि 9 नवंबर से लेकर 9 दिसंबर के बीच उपरोक्त कोई भी स्मार्टफोन खरीदते हैं। एक बार फोन खरीदने पर यूजर्स को एक्सक्लूसिव बेनिफिट मिलेगा, जिसके तहत वह एक साल तक अपने OPPO स्मार्टफोन की चार बार स्क्रीनगार्ड बदलवा सकते हैं तथा 4 बार ही फोन का नया बैक कवर पा सकते हैं। ये दोनों चीजे यूजर्स को बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इस ऑफर का फायदा 8 दिसंबर 2020 तक उठाया जा सकेगा।

Oppo Reno 2 सीरीज़

इस सीरीज़ के सबसे प्रसिद्ध स्मार्टफोन Oppo Reno 2 की बात करें तो यह डिवाईस 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। बाजार में इस फोन की कीमत 36,990 रुपये है। वहीं Oppo Reno 2F इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 25,990 रुपये है। सीरीज़ के तीसरे स्मार्टफोन Oppo Reno 2Z ने 29,990 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है और यह डिवाईस भी 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Oppo A9 2020

Oppo A9 2020 के 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 15,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं फोन के दूसरे वेरिएंट की बात करें तो Oppo A9 2020 का 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। Oppo A9 2020 को मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है।

Most Popular